एसएसपी कार्यालय परिसर में सिपाही और रिश्तेदार के बीच चले लात-घूंसे, Video Viral - Dispute between constable and relative
झांसी के एसएसपी कार्यालय में शुक्रवार को एक सिपाही और रिश्तेदार के बीच लात-घूंसे चलने लगे. मारपीट का यह घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक परिवार झांसी में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शिकायत लेकर झांसी एसएसपी कार्यालय आया हुआ था. परिवार के सदस्य सिपाही के ससुराल वाले बताए जा रहे हैं. उनका कहना है कि सिपाही उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है, जिस कारण वह अलग रहती है. इसकी शिकायत ससुराल वाले कानपुर में दर्ज करा चुके हैं क्योंकि सिपाही झांसी एसएसपी कार्यालय में रिट सेल में तैनात है. इसलिए सिपाही की ससुराल वाले उसकी शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय आए हुए थे. आरोपी सिपाही उनका छोटा दामाद है. जब वह शिकायत करने आए हुए थे तभी आरोपी सिपाही ने उनके बड़े दामाद के साथ मारपीट कर दी. बचाव में दूसरे दामाद ने भी सिपाही के साथ मारपीट की. जिसे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है. वहीं, सीओ सदर इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST
TAGGED:
झांसी की खबरें