VIRAL VIDEO : मामूली कहासुनी के बाद कार में तोड़फोड़, वीडियो वायरल - मामूली कहासुनी के बाद विवाद
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित पारसनाथ अपार्टमेंट के पास कुछ युवकों द्वारा एक एक कार में तोड़फोड़ करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी मिल रही है कि गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले युवकों व गाड़ी मालिक के बीच फैजाबाद रोड पर गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद एक पक्ष द्वारा गाड़ी का पीछा किया और विभूतिखंड स्थित पारसनाथ अपार्टमेंट के पास पहुंचकर गाड़ी में तोड़फोड़ की. विभूतिखंड इंस्पेक्टर राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिस कार में तोड़फोड़ करते हुए युवक नजर आ रहे हैं वह गाड़ी मोहम्मद सैफ की है. वे अपने साथियों के साथ कार से दिल्ली खरीदारी करने जा रहे थे. इनकी मोबाइल की दुकान है. वहीं अंशु यादव बाराबंकी के रहने वाला है. पुलिस ने मोहम्मद सैफ की शिकायत पर बाराबंकी के अंशु यादव, आयुष सिंह, पिंटू सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अंशु यादव की शिकायत पर मोहम्मद सैफ सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.