बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर जारी, अधिकारियों के आदेशों को हवा में उड़ा रहे पुलिसकर्मी - बांके बिहारी मंदिर पुलिसकर्मी वायरल वीडियो
मथुरा के वृंदावन में जन्माष्टमी पर हुए हादसे के बाद भी बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर (VIP Culture in Banke Bihari Temple) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस 3 श्रद्धालुओं की मौत के बाद भी अभी भी लोगों को वीआईपी दर्शन कराए जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जबकि डीएम व एसएसपी ने बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है. वायरल वीडियो में मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी (Banke Bihari Temple Policemen) उच्चाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते हुए साफ देखे जा सकते हैं. दरअसल बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के दिन मंगला आरती के दौरान लापरवाही के चलते मंदिर में अत्यधिक भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ के दबाव के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला सहित दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST