महिला की वेशभूषा में घूम रहा था युवक, बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी पिटाई - child theft cases in bulandshahr
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां महिला के वेशभूषा में घूम रहे युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आशंका थी कि आरोपी युवक बच्चा चोरी के लिए वेशभूषा बदलकर गांव में घूम रहा है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई. सीओ स्यान वंदना शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से स्वास्थ्य नहीं है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST