संत कबीर नगर में नियम विरुद्ध तालाब के पट्टे का ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत - Sant Kabir Nagar Ponds
संत कबीर नगर जिले में तालाब के पट्टे में बड़ा खेल हुआ है. बघौली ब्लॉक क्षेत्र के हावपुर भड़ारी ग्राम पंचायत के तिघरा गांव में स्थित तालाब को नियम विरुद्ध पट्टा किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप कर पट्टा निरस्त करने की मांग की है. शिकायतकर्ता हरिओम के मुताबिक 9 जुलाई को छुट्टी के दिन बिना किसी विज्ञापन के ही चोरी छिपे एक सामान्य जाति के व्यक्ति के नाम मछली पालन का पट्टा नियम विरुद्ध तरीके से कर दिया गया. जबकि गांव में तमाम ऐसे पात्र हैं, जिन्हें पट्टा दिया जा सकता था.एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा है कि ग्रामीणों के आरोप गंभीर है. इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST