स्कूटी चोर को रस्सी से बांध किया पुलिस के हवाले, देखें Video - अमरोहा में स्कूटी चोर
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चांद नगर में स्थित स्कूटी की दुकान से गुरुवार सुबह तड़के एक चोर ने स्कूटी चोरी कर ली. इस दौरान किसी ने इस चोर को स्कूटी ले जाते समय देख लिया. इसके बाद गांव वालों ने उसका पीछा किया और गांव मदीपुरा में जाकर उसे पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर रजबपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. इस पूरे मामले में थाना अध्यक्ष रमेश चंद्र सहरावत ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर रस्सी से बांधने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST