बस्ती में ग्राम विकास अधिकारी का 50 हजार रिश्वत लेते Video Viral - officer taking 50 thousand bribe
बस्तीः जनपद के साऊघाट ब्लॉक (South Ghat Block) के गनधरिया फैज गांव के प्रधान माया देवी के प्रतिनिधि से विकास कार्यों के नाम पर ग्राम विकास अधिकारी किशन वर्मा ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग थी. एक योजना के तहत प्रधान के प्रतिनिधि ने अधिकारी के पास पहुंचकर 50 हजार की गड्डी थमाकर उसका वीडियो बनवाया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण (District Panchayat Raj Officer Namita Sharan) ने बताया कि एक वीडियो उनके पास आया है. मामले को संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर 15 दिन के अंदर उससे जवाब मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST