कार से बाहर लटककर स्टंट करने का वीडियो वायरल, देखें वीडियो - मड़ियांव थाना
लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत बिना नंबर प्लेट के कार पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि युवक पूरा शरीर और हाथ बाहर निकालकर स्टंट करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसको लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी. मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर टीम लगाई गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST