सेब लेने पहुंचे युवक व दुकानदार में मारपीट, वीडियो वायरल - मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह तोमर
लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना (Madianv Police Station) अंतर्गत घैला चौकी क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मामला राजधानी के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत घैला चौकी का है, जहां पर सेब खरीदने पहुंचे युवक और दुकानदार के बीच मामूली विवाद हो गया. विवाद के बाद सेब खरीदने आए व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को वहां बुला लिया और फल विक्रेता पर हमला कर दिया. फल विक्रेता को मार खाता देख वहां मौजूद अन्य दुकानदारों ने बीच-बचाव किया. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडों की बरसात हो गई. बीच सड़क में दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह तोमर का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें हुई है. संबंधित चौकी इंचार्ज से मामले की जानकारी ली गई है. जिसमें फल खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद का मामला सामने आया है. फिलहाल अभी तक दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष थाने पर तहरीर लेकर नहीं आया है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST