चलती बाइक पर युवक कर रहा स्टंट, देखें VIDEO - चलती बाइक पर स्टंट
आजमगढ़ः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो अतरौलिया थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा से पहले लोहरा गांव के पास का बताया जा रहा है. यहां हाईवे पर एक बाइक सवार काफी लंबी दूरी तय करते हुए बाइक पर स्टंट करते बाइक चला रहा है और समय-समय पर रो भी बदल रहा है. वहीं, पीछे चल रहे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. साथ ही वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए स्टंट कर रहे शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. वहीं, मामला संज्ञान में आते ही आजमगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर संबंधित मामले में जांच एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश जारी करने का ट्विटर पर जवाब भी दिया है. हाईवे पर स्टंट करते युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी चर्चाओं में है. अब देखना है कि पुलिस इस तरह के लोगों पर क्या कार्रवाई करती है, जिससे कोई बड़ी घटना हाईवे पर न घट सके.