ये बंदर भी है शराब का शौकीन, वाइन शॉप के पास करता है बवाल.. - monkey drinking liquor
रायबरेली जिले में एक बंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर किसी का सामान नहीं छीन रहा है, बल्कि शराब की बोतल छीनकर पी रहा है. मुंह मे शराब की बोतल लगाकर शराब गटक रहा ये बंदर जिले के गौरा विकासखंड के अचलगंज में संचालित शराब दुकानदारों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दुकान में आने वाले ग्राहकों से ये शराब छीन लेता है और उसे बड़े चाव से गटक जाता है. दुकानदार जब इसे भगाते हैं, तो ये काटने के लिए दौड़ता है. परेशान दुकानदारों ने इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों से की, तो उन्होंने उसे भगाने के लिए कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद अब आबकारी विभाग के अधिकारी वन विभाग से बंदर को पकड़वाने की बात कह रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST