फरियाद लेकर पहुंचे युवक को दारोगा ने मारा थप्पड़, लाइन हाजिर, वीडियो वायरल - महाराजगंज का वायरल वीडियो
महाराजगंज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में थाना परिसर में दारोगा एक युवक को थप्पड़ और लात मारते दिखाई दे रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि निचलौल थाने में तैनात दरोगा अख्तर आलम ने थाना परिसर में ही अपना आपा खोते हुए एक युवक की थप्पड़ और लात से पिटाई करते हुए उसके वहां से भगा देते है. वहीं, मौजूद दूसरे युवक झल्लाते हुए जाने के लिए कहते है और फिर रोक कर कुछ बाते कहते है. इस दौरान थाना परिसर में अन्य फरियादी भी मौजूद थे. दरोगा के आक्रमक तेवर से फरियादी सहम गए. युवक ने पिटाई और अभद्रता का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियों को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने दारोगा अख्तर आलम को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं. जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शनिवार का है. निचलौल थाना परिसर में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दारोगा दोनों पक्षों की बात सुन रहे थे. तभी दारोगा ने अपना आपा खोते हुए एक युवक की थप्पड़ और लात से पिटाई कर दी.