Watch Video: पुलिस ने बीच सड़क पर साधु को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल
बहराइच: जिला पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखाई दे रहा है कि 3 पुलिस कर्मी एक साधु को बाइक पर बैठने के लिए कह रहे है. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी साधु को बराबर डंडे से मार रहा है. इस पर साधु कहता है कि क्या दादागिरी है मैं गाड़ी पर नहीं बैठूंगा. वहीं, तीनों पुलिस कर्मी साधु को जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाने की कोशिश करते हैं. वहीं, इस पूरे टाइम एक कांस्टेबल साधु को पीटता रहता है. मार खाते हुए पुजारी कह रहा है कि चाहे जितना मारो, जान से मार दो लेकिन, मैं पुलिस की गाड़ी पर नहीं बैठूंगा. मौके पर मौजूद लोगों ने साधु की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने उपनिरीक्षक राम गोविंद यादव से स्पष्टीकरण तलब किया है. वहीं, थाना अध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि मामूली सी बात थी, इस पर साधु की पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर में बांके मंदिर पर एक पुजारी रहते हैं. 29 जुलाई की शाम किसी बात पर शिवपुर चौकी पर तैनात अपनिरीक्षक राम गोविंद यादव ने मंदिर के पुराजी की लाठियों से जमकर पिटाई की.