VIRAL VIDEO: ग्लूकोज की बोतल को बनाया जाम, सिर पर रख इस गाने पर झूमीं नर्स - Female health worker dance in Badaun
बदायूं: अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो...भरी बरसात में पी लेने दो...ये गाना अक्सर आपने किसी समारोह में बजते हुए जरूर सुना होगा. जिसमें मग्न होकर लोग झूमते हुए दिखाई देते है. लेकिन इससे ठीक उल्ट उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में इस शराबी गाने पर महिला स्वास्थ्यकर्मी ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काभी वायरल हुआ है. जी हां सिर पर ग्लूकोज की बोतल रखकर महिला स्वास्थ्यकर्मी नशे की एक्टिंग करती हुई दिखाई दी, जो कि वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. वहीं, महिला स्वास्थ्य कर्मी की डांस का वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सीएमओ प्रदीप कुमार ने जांच के आदेश दिए है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.