सड़क पर मारपीट करते किन्नरों का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी - सड़क पर मारपीट
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में सड़क पर मारपीट करते हुए किन्नरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सम्मिट बिल्डिंग के आसपास का बताया जा रहा है. पिछले दिनों भी युवतियों की मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे सम्मिट बिल्डिंग का बताया जा रहा था. हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि यह वीडियो सम्मिट बिल्डिंग से काफी दूर का प्रतीत हो रहा है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल न्यू ईयर की पार्टियों को लेकर पुलिस मुस्तैद है. सम्मिट बिल्डिंग में स्थित रेस्टोरेंट्स व बार के साथ क्षेत्र के अन्य इलाकों में पुलिस को मुस्तैद किया गया है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST