Watch Video: विकास प्राधिकरण के JE का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को जनपद के अधिकारी सरेआम चुनौती दे रहे हैं. बिना किसी डर के कर्मचारी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत ले रहे हैं. बस्ती विकास प्राधिकरण के जेई कृष्ण गोपाल चौधरी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के सामने आने से प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बस्ती विकास प्राधिकरण के जेई कृष्ण गोपाल चौधरी नक्शा पास करवाने के नाम पर एक व्यापारी से 10 या 20 नहीं बल्कि 80 हजार घूस ले रहे थे. तभी उनका वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जेई कृष्ण गोपाल चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यापारी से नक्शा पास करने के बदले 2 लाख की रिश्वत मांगी. इसके बाद 80 हजार में बात तय हुई. जब पीड़ित व्यापारी ने जेई को रिश्वत देने के लिए बुलाया तो पैसे का लेन देन करते हुए पीड़ित ने वीडियो भी बना लिया. जेई का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी में अटैच कर दिया. साथ ही उसके सस्पेंशन के लिए शासन में पत्र भी लिखा है.