उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv bahrat

ETV Bharat / videos

कानपुर देहात में असलहे के साथ दबंग की धमकी, गोली से बात करता हूं - कानपुर देहात का वायरल वीडियो

By

Published : Jun 8, 2023, 6:38 PM IST

कानपुर देहातः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक दबंग पहले हाथ में असलहा लेकर एक बुजुर्ग महिला को धमकाता नजर आ रहा है. वीडियो में दबंग कह रहा है कि सुन लो मैं हूं दबंग. दबंग गोली से बात करता है. एक गोली में छाती फाट जाए आदमी की. 170 रुपये की गोली है. यहीं नहीं एक अन्य वीडियो में दबंग बुजुर्ग महिला और पुरुष को धमकी भरे अंदाज में अपना रौंब दिखाता नजर आ रहा है. वह हाथ में रायफल लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है. साथ ही गले में कारतूस से भरा एक पट्टा डाले हुए हैं. यहीं नहीं दबंग पैसों की धौंस भी दिखा रहा है. वह कह रहा है कि तीन करोड़, दस करोड़, बीस करोड़ उसके लिए मामूली बात है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details