चूल्हे पर खाना बनाने के इस वीडियो ने खोली शिक्षा विभाग की पोल, आप भी देखें
हरदोई: एक तरफ सरकार प्राथमिक विद्यालयों को दुरुस्त करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है. वहीं दूसरी तरफ हरदोई जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी सरकारी नीतियों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में प्राथमिक विद्यालय द्दिपीटोला में बच्चों की दिया जाने वाले मिड-डे मील को चूल्हे पर पकाया जा रहा है. खाना पकाने वाली रसोइया भी चूल्हे पर खाना पकाने की बात कह रही है. ये आलम तब है, जब सरकार ने सभी विद्यालयों में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर की व्यवस्था की है. आरोप है कि इस विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक खुद विद्यालय नहीं आते हैं. बल्कि प्रधानाध्यापक का बेटा विद्यालय का संचालन करता है. स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST