लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में जश्न का माहौल, कुछ देर में पहुंचेंगे बड़े नेता
लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव की जीत के बाद जश्न का माहौल है. यहां शनिवार को परिणामों के बाद ढोल नगाड़े आतिशबाजी का नजारा सामने आया. कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि कुछ देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुछ बड़े नेताओं के कार्यालय पहुंचने की संभावना है. कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना यहां शुरू हो चुका है. खास तौर पर अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से यहां जश्न का खास इंतजाम किया गया.
जश्न के माहौल के बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि 'पूरे प्रदेश में हर वर्ग ने भाजपा का जमकर समर्थन किया है. जिसकी वजह से भाजपा को यह जोरदार जीत मिली है. महापौर हो या पार्षद सभी को मुसलमानों का भी वोट मिला है. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही यह फल है. इसका नतीजा है कि हमको यह शानदार जीत मिल सकी है. जश्न के माहौल में ढोल की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नृत्य किया. एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं.'
भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि 'जश्न के इस माहौल के बीच में कुछ देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश कार्यालय पहुंच सकते हैं. लखनऊ से भावी मेयर सुषमा खरकवाल भी यहां पहुंचेंगी, जिसके बाद में मुख्यमंत्री यहां पर जीत का संदेश भी कार्यकर्ताओं को देंगे.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच नोकझोंक, पुलिस से हुई धक्का मुक्की