Varanasi News : अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान भक्तों पर बरसे फूल, खुशी से झूमे लोग - वाराणसी में फूलों की होली
वाराणसी : धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर होने वाली संध्याकालीन गंगा आरती में आज अलग ही नजारा देखने को मिला. जय मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में अनोखी होली खेली गई. गंगा आरती के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. होली के अवसर पर सभी ने हर हर महादेव का उद्घोष किया और आरती के दौरान पुष्प वर्षा होती रही. आयोजकों का कहना है कि आज ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली का पर्व है. इसी वजह से हम आज अस्सी घाट पर गंगा आरती में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर होली मना रहें.
बनारस में होली अलग माहौल में खेली जाती है. यही वजह है कि यहां फागुन एकादशी बाबा श्री काशी विश्वनाथ के गौना से होली का महापर्व शुरू हो जाता है. उस दिन मंदिर में जमकर होली खेली जाती है. उस के दूसरे दिन चिता भस्म की होली खेली जाती है. आज अस्सी घाट पर फूल की होली खेली गई. गंगा आरती व्यवस्थापक विकास पांडेय ने बताया कि आज आरती में हम सभी ने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली है. यहां गुलाब-गेंदा और चमेली के फूल भक्तों पर बरसाए गए. होली के दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा आरती में शामिल हुए और इस मनोरम दृश्य व अवसर का लुत्फ उठाया. हमने भक्तों से अपील की है कि लोग होली का पर्व शांति और एकता का परिचय मनाएं.
यह भी पढ़ें : International Women Day : रिटायरमेंट की उम्र में देश के लिए मेडल ला रही ये बेटी, जानिए कितने जीत चुकी अब तक