काशी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए गायक पंकज उधास - विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती
वाराणसी:काशी में गंगा आरती की मान्यता धार्मिक तौर पर विश्व प्रसिद्ध है. यहां संध्याकालीन विश्व प्रसिद्ध आरती देखने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं. ऐसे में शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर प्रसिद्ध गायक पंकज उधास पूरे विधि विधान से वैदिक रीति से मां गंगा का पूजन अर्चन करने अपने परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान मंत्रों के उच्चारण के साथ मां भागीरथी को पुष्प जल अर्पण कर आरती किया. वह अपने परिवार के साथ लगभग एक घंटे तक घाट पर रहे. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया आज हम लोग की प्रतिदिन संध्याकालीन होने वाली मां गंगा के इस आरती में प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास अपने परिवार के साथ पधारे हमने काशी की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्रम और प्रसाद और मां का चित्र देकर उनका स्वागत किया