प्रयागराज जंक्शन पर लगी शहीदों और सेनानियों की वीरगाथा प्रदर्शनी - Exhibition of Prayagraj Martyrs
सोमवार से देश भर के 75 रेलवे स्टेशन पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजन शुरू किए गए. 23 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत संगम नगरी के प्रयागराज जंक्शन पर भी हुआ. इसका उद्घाटन उत्तर मध्य रेलवे के जीएम प्रमोद कुमार ने किया. इसकी शुरुआत दिल्ली मुख्यालय से रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के त्रिपाठी ने की. प्रयागराज में इस कार्यक्रम के तहत अनूठी पहल की गयी है. रेलवे जंक्शन पर शहीदों के साथ ही साहित्यकारों और क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी देने वाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें जिले के 13 शहीदों 9 कलम के साहित्यकारों के साथ ही 16 क्रांतिकारियों का भी वर्णन किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST