उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Uttarayani Kauthig in Lucknow : महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में पेश किए उत्तराखंड के लोक नृत्य - लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग

By

Published : Jan 14, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

लखनऊ : उत्तराखंड की संस्कृति व परंपरा से रूबरू कराने वाला उत्तरायणी कौथिग 2023 (उत्तरायणी मेला) का आगाज शनिवार से हुआ. अवध नगरी लखनऊ में आयोजित 10 दिवसीय कौथिग 23 जनवरी तक लगेगा. जिसमें पहाड़ों की संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़े रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेंगे. पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश जोशी महासचिव युवा कार्यकारिणी सदस्य द्वारा मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. बता दें, उत्तराखंडी लोक जीवन के अलग ही सुर-ताल हैं. जिसकी छाप वहां के लोकगीतों-नृत्यों में झलकती है. उत्तराखंडी लोकगीत-नृत्य महज मनोरंजन नहीं हैं, बल्कि जीवन के अच्छे-बुरे अनुभवों से सीख लेने की प्रेरणा भी देते हैं. हालांकि समय के साथ बहुत से लोकगीत-नृत्य विलुप्त हो गए हैं, लेकिन अभी भी लोकगीत-नृत्यों की अपनी विशिष्ट पहचान है. उत्तराखंड में लगभग दर्जनभर लोक विधाएं आज भी अस्तित्व में हैं. जिनमें चैती गीत यानी चौंफला, चांचड़ी और झुमैलो जैसे समूह गीत-नृत्य भाव विभोर कर देते हैं. इन गीतों में महिलाओं-पुरुषों की टोली एक ही घेरे में नृत्य करती है. हालांकि सभी की नृत्य शैली अलग है, लेकिन शृंगार एवं भाव की प्रधानता सभी में निहित है. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details