उत्तराखंड महोत्सव, नृत्य की शानदार प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग, देखें वीडियो - हनुमान सेतु मंदिर रिवरफ्रंट
लखनऊ : राजधानी में गोमती नदी के किनारे हनुमान सेतु मंदिर रिवरफ्रंट के पास उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन (Uttarakhand Festival organized) किया जा रहा है. यह आयोजन 9 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 18 नवंबर 2022 तक आयोजित होगा. कार्यक्रम को खास बनाने के लिए जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं बड़े पैमाने पर मेले में उत्तराखंड व पहाड़ी सामग्रियों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. यहां आप खूब खरीदारी भी कर सकते हैं. यह आयोजन उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में उत्तराखंड से संपर्क रखने वाले लोग शामिल होते हैं. कार्यक्रम में पहाड़ी रंग देखने को मिलता है. लखनऊ में आयोजित होने वाला उत्तराखंड महोत्सव अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जाना जाता है. मेले में बड़े पैमाने पर डिजाइनर साड़ियां, सूट, चादर के कलेक्शन हैं. महिलाओं के लिए यह मेला काफी आकर्षण का केंद्र रहता है. यह कलेक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. मेले में उत्तराखंड क्षेत्रीय पारंपरिक व सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST