Transport Minister Dayashankar Singh ने कहा, तुलसीदास ने लिख दी थी पृथ्वी से सूर्य की दूरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लखनऊ :उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने शनिवार को कहा कि 'तुलसीदास ने रामचरितमानस में पृथ्वी और सूर्य की सही दूरी लिख दी थी. उन्होंने चौपाई लिखी है कि 'जुग सहस्त्र योजन पर भानू लील्यो ताहि मधुर फल जानू...' इस चौपाई के आधार पर उन्होंने बता दिया था कि पृथ्वी और सूर्य की दूरी कितनी है. वैज्ञानिक आज इसी बिंदु पर रिसर्च भी कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'तुलसीदास की रामचरितमानस आज घर-घर में पढ़ी जा रही है. उसकी एक-एक चौपाई प्रासंगिक है. समाज को जोड़ने वाली है.'
विश्वेश्वरैया सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आए दयाशंकर सिंह ने कहा कि '2014 से लगातार अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बेमेल गठबंधन उन्होंने किया जो पूरब और पश्चिम में मेल के समान था. उसके बावजूद भी आप मोदी जी की लहर के सामने नहीं टिक पाए. भारतीय जनता पार्टी कभी जाति आधारित में काम नहीं करती है. पार्टी यह देखती है कि देश के हित में क्या है. प्रदेश के हित में क्या है. यह भारतीय जनता पार्टी लोकतान्त्रिक पार्टी है. किसी के घर की पार्टी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश के बारे में सोचती है और वह लोग केवल अपने बारे में सोचते हैं. रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने जो लिखा है वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने रामचरितमानस में पृथ्वी और सूर्य की दूरी को लिख दिया था.' उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने कभी अगला पिछड़ा नहीं किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की बात करते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे उत्तर प्रदेश की बात करते हैं, जबकि समाजवादी पार्टी केवल अपने परिवार की बात करती है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सर्व समाज के साथ में खड़ा है.'
यह भी पढ़ें : Girl Student Death Case In Hostel : मोबाइल देने वाले की तलाश में पुलिस, कॉपी में वाट्सएप की निजी चैट लिखती थी प्रिया!