उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

PCS-J की परिक्षा में खुशबू धनखड़ ने मारी बाजी

ETV Bharat / videos

बुलंदशहर की खुशबू धनखड़ भी बनीं जज, जानिए सफलता की कहानी - बुलंदशहर खुशबू धनखड़

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:28 PM IST

बुलंदशहर:जनपद की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी खुशबू धनखड़ ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (PCS J Result 2022) की परीक्षा पास की है. खुशबू ने परीक्षा में 145 वी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. बेटी के जज बनने पर पिता वीरेंद्र सिंह धनखड़ सहित परिवार के लोग खुश हैं. खुशबू के पिता वीरेंद्र सिंह धनखड़ अधिवक्ता है और मां शोभा धनखड़ गृहणी है. खुशबू ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बुलंदशहर के डीपीएस स्कूल से की है. गौतम बुद्धनगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से बीए एलएलबी किया है। जामिया विश्वविद्यालय दिल्ली से प्रथम श्रेणी से एल. एल. एम की परीक्षा पास की है. खुशबू ने बताया कि माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया है. वह आज जिस मुकाम तक पहुंची हैं, वह अपने माता-पिता की बदौलत पहुंची है. खुशबू का कहना है कि उन्होंने लोगों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए अपने मन में ठान लिया था कि लोगों को न्याय दिलाने का रास्ता सिर्फ न्यायिक सेवा में ही जाकर है. तब से ही उन्होंने जज बनने का मन बना लिया और वह आज जज के मुकाम तक पहुंच चुकी हैं. इस बार पीसीएस की परीक्षा में उसे सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details