उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्निग्धा प्रधान PCS J की परिक्षा में मारी बाजी

ETV Bharat / videos

Watch: PCS- J की परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर स्निग्धा प्रधान बनीं जज, ऐसे पाई सफलता

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:53 PM IST

गाजीपुर: यूपी पीसीएस जे का परीक्षा परिणाम बीते 30 अगस्त 2023 को जारी किया गया था. जिसमें 55 फीसदी बेटियों ने बाजी मारी है. इसी के क्रम में गाजीपुर के सुखपुर गांव की बिटिया स्निग्धा प्रधान ने दूसरे प्रयास में पीसीएस जे में सफलता प्राप्त करते हुए 16वीं रैंक हासिल की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्निग्धा प्रधान ने बताया कि इसके पूर्व भी यूपी पीसीएस जे की परीक्षा पहली बार 2018 में और बिहार पीसीएस जे की परीक्षा में भी प्रतिभाग किया था. बिहार की परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन, सफलता नही मिली. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी हार नहीं मानी. कड़ी मेहनत की और दूसरी बार में सफलता हासिल की. स्निग्धा प्रधान की सफलता से परिवार सहित पूरे जिले में खुशी की लहर है. स्निग्धा प्रधान ने इस पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. स्निग्धा प्रधान ने कहा कि मां हमेशा मुझे मोटिवेट किया करती थी और पढ़ाई के लिए प्रेरित किया करती थी. आज माता-पिता के बदौलत इतनी बड़ी सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details