उन्नाव में निकाय चुनाव 2023 के मतदान के बाद संघर्ष, 6 लोग गंभीर रूप से घायल - BJP candidate Manjari Tiwari
उन्नाव:यूपी निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसी दौरान गुरुवार की देर शाम राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले में मतदान के बाद खूनी संघर्ष हो गया. यहां कोतवाली गंगाघाट के चम्पापुरवा मोहल्ले में निर्दलीय प्रत्याशी साधना निषाद के पति महेश निषाद का भाजपा प्रत्याशी मंजरी तिवारी के समर्थकों से विवाद हो गया. जिसके बाद महेश निषाद ने अपने समर्थकों के साथी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों पर चापड़ और लाठी डंडे से हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सामने आया है. हमले में बीजेपी प्रत्याशी के 6 समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने महेश निशाद को हिरासत में ले लिया. एसएसओ गंगाघाट अवनीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.