उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

MLC ELECTION: आजमगढ़ सीट से विजयी और हारे हुए उम्मीदवारों ने कही ये बड़ी बातें - आजमगढ़-मऊ विधान परिषद सीट

By

Published : Apr 12, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

आजमगढ़ः स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र आजमगढ़-मऊ विधान परिषद की मतगणना शुरू होने के महज तीन घंटे के भीतर ही परिणाम आ गया. भाजपा से निष्काषित एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू ने 2813 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा प्रत्याशी अरूणकांत यादव को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जीत से गदगद विक्रांत सिंह ने कहा कि यह जनता और जनप्रतिनिधियों का प्यार उन्हे मिला है. वे जनता व जनप्रतिनिधियों के बीच लगातार तीन पीढ़ीयों से लगे हुए थे आज दोनों ने ही मिलकर ऐतिहासिक जीत दी है. वहीं भाजपा उम्मीदवार अरूणकांत यादव ने कहा कि इस चुनाव को अकेले लड़ा है. पूरे चुनाव में अकेलापन महसूस किया है. उनका विरोध उनकी पार्टी के नेताओं और दूसरी पार्टी के नेताओं ने भी किया है. उन्होंने कहा कि लोग 8-10 बार से सांसद विधायक बनकर बैठे हैं, लेकिन समाज को क्या दिया. सिर्फ अपने और परिवार का भला किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details