UNNAO NEWS : वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, देखें वीडियो - viral video
उन्नाव : गंगा घाट कोतवाली उन्नाव क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर जमकर ईंट पत्थर चले. इसमें ईंट पत्थर चलाने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. महिलाओं ने भी जमकर ईंट पत्थर चलाए. वहीं इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की पहचान करने में जुट गई है.
बता दें, उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित बालू घाट चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले मनोहरबाग में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें महिलाओं ने भी खुद को पीछे ना रखकर जमकर ईंट पत्थर चलाए. हालांकि इस पूरी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वीडियो कल का बताया जा रहा है. सही सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की पहचान में पुलिस टीम जुट गई है. पुलिस के अनुसार आखिर यह लोग क्यों पत्थरबाजी कर रहे थे. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. गंगा घाट कोतवाल अवनीत सिंह ने बताया कि मनोहर नगर में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में कुछ विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों से ईंट पत्थर चले हैं. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य लोगों की पहचान की जा रही है एवं घटना के पीछे कारण क्या है इसका भी पता लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: लखनऊ दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी, पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लिया