VIDEO: उन्नाव के सरकारी अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज
उन्नाव में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीरें लगातार विभाग की पोल खोल रही हैं. मंगलवार देर रात बांगरमऊ कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इमरजेंसी में डॉक्टर उपचार करते नज़र आए. इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अंधेरे में ब्लड प्रेशर नापते और इंजेक्शन सीरिंज में दवाई भरते देखे गए. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लाखों रुपए के जनरेटर धूल फांक रहे हैं. जिम्मेदार डीजल ना होने का रोना रो रहें है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि उनके पास जनरेटर में डीजल डालने के लिए कोई भी बजट नहीं है. बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरा छा जाता है. आपको बता दें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार अस्पतालों का भ्रमण कर रहे हैं और कमियों को दूर करने के लिए कह रहे हैं लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST