Unnao Crime News : पेपर देने गए छात्र शव का खंती में मिला, हत्या की आशंका - undefined
उन्नाव : बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में कल सुबह पेपर देने निकले एक नवयुवक का शव आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में खंती में पड़ा मिला. शव गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे खंती में पड़ा होने से लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं युवक के पास गाड़ी भी पड़ी हुई है जिस गाड़ी से वह पेपर देने गया था.
बता दें, उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में स्थित सबली खेड़ा गांव का रहने वाला विपिन पुत्र स्वर्गीय रामाशरे कल घर से पेपर देने की बात कह कर निकला था. विपिन (28) का शव बुधवार को सबली खेड़ा गांव के पास से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 252 पर बने अंडरपास के पास संदिग्ध अवस्था में पाया गया. सड़क से दूर खंती (गड्ढे) में पड़ा होने से परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. विपिन बाजार से कुछ सब्जी भी खरीद कर ला रहा था जो वही शव के पास बिखरी हुई पड़ी थी. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करनी शुरू की. बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद्र साहनी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सबरी खेड़ा गांव के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : IAS अफसरों का बड़ी संख्या में होगा तबादला, यूपी के 18 जिलों में बदल सकते हैं डीएम
TAGGED:
शव