समान नागरिक संहिता पर बोले केंद्रीय मंत्री बघेल, कबीलों के कानून से नहीं चलेगा देश - Prof sp singh baghel
लखनऊ : केंद्रीय राज्य मंत्री और उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता एसपी सिंह बघेल (Prof sp singh baghel) का मानना है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में संपूर्ण विपक्ष महज सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की स्थिति में होगा. उन्होंने कहा कि शेष सीटों पर हमारा मुकाबला करने की स्थिति में कोई भी दल नहीं है. वह मानते हैं कि प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की राजनीति का अब अवसान हो चुका है और आगामी चुनावों में बसपा एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं होगी. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल समान नागरिक संहिता के सवाल पर भी खुलकर बोले. वह कहते हैं कि अब देश कबीले के कानून से नहीं चलेगा. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वह जरूर पूरे करेगी. बघेल का राजनीतिक सफर बहुत ही रोचक है. कभी यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात रहे प्रो. एसपी बघेल 1989 में मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा में शामिल रहे. बाद में अपने व्यक्तित्व के कारण वह मुलायम सिंह यादव के करीब आ गए और उन्हें मुलायम ने जलेसर सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया. 1998 में वह पहली बार विधायक बने. मुलायम सिंह सरकार में उन्हें मंत्री बनने का अवसर भी मिला. बाद में वह बसपा और फिर भाजपा में शामिल हुए. 2017 में टूंडला से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने. मंत्री रहते हुए 2019 के लोकसभा चुनावों में वह आगरा संसदीय सीट से चुनाव लड़े और जीतकर संसद पहुंचे. हमने प्रोफेसर बघेल से विभिन्न मुद्दों पर बात की. देखें यह खास साक्षात्कार...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST