उमेशपाल हत्याकांड में शहीद सिपाही की मां-बहन ने असद के एनकाउंटर पर जताई खुशी, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद - सिपाही राघवेंद्र सिंह
रायबरेली: असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए सिपाही राघवेंद्र के परिजनों ने खुशी जताई है. लालगंज तहसील क्षेत्र के कोरिहरा गांव निवासी शहीद राघवेंद्र की मां अरुणा सिंह और बहन प्रिया सिंह ने दोनों आरोपियों के मारे जाने पर सीएम योगी का आभार जताया है. सिपाही की मां ने कहा कि उनके बेटे को गुलाम ने 3 गोलियां मारी थी. इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत कुल 7 बदमाश शामिल थे. हत्याकांड को अंजाम देने वाले अतीक अहमद के पुत्र असद और गुलाम सीसीटीवी में कैद हुए थे. गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम की यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. दोनों की मौत की सूचना पर शहीद की बहन और मां ने खुशी जताई है. दोनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी जल्दी इंसाफ मिल जाएगा.