उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मारपीट का वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दो बारातों के बाराती, जमकर हुई मारपीट...देखें Video - डांस के लिए बारातियों में मारपीट

By

Published : Jun 10, 2023, 4:37 PM IST

बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में आई दो बारातों के बारातियों में डीजे पर डांस करने के लिए विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के बारातियों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए और घंटों तक अराजकता का माहौल रहा. बारातियों पर जमकर लाठियां बरसाईं गईं. इस दौरान कई लोग भागते हुए भी नजर आए. मारपीट का नजारा देखकर हर कोई हैरान था. कुछ ग्रामीणों ने इस मारपीट को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. दरअसल, दो दिन पहले हजरतपुर गांव निवासी हनीफ और गरीब नाम की बेटियों की शादियां थीं. एक की बारात सफदरगंज थाना क्षेत्र से आई थी और दूसरी टिकैतनगर थाना क्षेत्र से आई थी. एक बारात द्वारचार की रस्म अदा कर घर के दरवाजे से वापस बैठक के लिए लौट रही थी. इसी दौरान दूसरी बारात घर के दरवाजे पर रस्म अदा करने जा रही थी. दोनों बारातों का रास्ते में टकराव हो गया. जिसमें एक बारात के बाराती, दूसरी बारात के बज रहे डीजे पर डांस करने लगे. इसका विरोध दूसरी बारात के बारातियों ने किया, तो विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ा तो दोनों तरफ के बारातियों में मारपीट शुरू हो गई. एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि  मामले की जानकारी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details