Watch : लखनऊ में आक्सीजन सिलिंडर फटने से ड्राइवर की मौत, हेल्पर की हालत गंभीर - Crime News Lucknow
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 14, 2023, 4:46 PM IST
लखनऊ : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बालागंज चौकी के अंतर्गत जीपीएस हॉस्पिटल के बगल में आक्सीजन सिलिंडर फटने से हड़कंप मच गया. वाहन से ऑक्सीजन सिलिंडर उतारते समय यह दुर्घटना हुई. हादसे में दो युवक शोभित और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आननफानन केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई.
हादसा बालागंज के जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के पास का है. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर विकास राव ने बताया कि अनुसार फरीदीपुर में संजय श्रीवास्तव का एलाइट इंटरप्राइजेज ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट है. रहीमाबाद निवासी आरिफ (30) गाड़ी का ड्राइवर है और उन्नाव जिले के बांगरमऊ निवासी शोभित (25) गाड़ी में हेल्पर है. जेपीएस अस्पताल में सिलिंडर सप्लाई करने के लिए शोभित और आरिफ डाला लेकर गए थे. दोनों कर्मचारी सिलिंडर उतार रहे थे. इसी दौरान एक सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया. तेज धमाके की चपेट में आकर शोभित और आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों के कई अंग भंग हो गए. हादसे में दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां आरिफ ने दम तोड़ दिया. जेपीएस अस्पताल प्रशासन इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहा है.
डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि जेपीएस हॉस्पिटल बालागंज थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में आरिफ और शोभित नमक दोनों व्यक्तियों द्वारा लोडर से ऑक्सीजन सिलिंडर उतारे जा रहे थे. इस दौरान सिलिंडर गिरने से फट गया. जिससे आरिफ और शोभित दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ठाकुरगंज पुलिस दोनों के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची. जहां इलाज के दौरान आरिफ की मृत्यु हो गई और शोभित का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें :
गर्ल्स हॉस्टल में खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, दो छात्राएं कर रही थीं यह काम
Unnao News: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होकर फटा, लगी आग, दीवारों में आई दरार
लीकेज के कारण सिलेंडर में लगी आग, धमाके से उड़ गई मकान की छत