अमरोहा में ओवैसी की पार्टी के पदाधिकारियों के बीच ताबड़तोड़ चलीं गोलियां, देखिए Video - एआईएमआईएम पदाधिकारियों में विवाद
अमरोहा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां (firing in amroha) चली. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 36 सेकेंड का यह वीडियो एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से जुड़ा बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज पाशा ने महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा गामा पर फायरिंग की. ये लोग अमरोहा के बैंक्वट हॉल में इकठ्ठा होकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आगामी दौरे को लेकर मीटिंग करने पहुंचे थे, यहां पर दो पक्षो में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST