कुएं में गिरे बकरे को बचाने में फंसे दो भाई, मुसीबत में आई जान, देखें वीडियो - Two brothers trapped in saving goat
औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के सुरान गांव में एक बकरा कुएं में जा गिरा. उसे बचाने के लिए 25 वर्षीय विपिन नाम का युवक कुएं में कूद पड़ा और बकरे को टोकरी में बैठाकर बाहर निकाला, लेकिन कुएं में कार्बनडाई ऑक्साइड गैस होने के चलते वह बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बाद अपने भाई को बेहोश होता देख उसे बचाने के लिए बड़ा भाई विजय 28 वर्षीय भी कुएं में कूद गया, लेकिन कुएं में गैस की मात्रा इतनी तेज थी कि वह भी बेसुध होकर गिर पड़ा. कुएं में दो युवकों के गिरने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत अभी ठीक है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST