सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर ट्रक में लगी आग, जाने कैसे हुआ हादसा - सहारनपुर में रेलवे ट्रेक
सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद इलाके में रेलवे स्टेशन के पास टायरों से भरा एक ट्रक बुधवार को देवबंद रेलवे स्टेशन के पास फाटक पार कर रहा था. ट्रक जैसे ही फाटक के बीच रेलवे ट्रैक पर पहुंचा तो ट्रक रेलवे की विद्युत तारों से टकरा गया, जिससे आग लग गई. ड्राइवर ने ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाकर कर कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. इस दौरान दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पूरी तरह बाधित रहा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST