बलिया जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी से इमरजेंसी वार्ड में इलाज, वीडियो आया सामने
बलिया जिला अस्पताल की बदहाल तस्वीरों ने जिम्मेदारों के दावों की पोल खोल दी है. जिला अस्पताल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी के सहारे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण बिजली गुल हो गई. ऐसी स्थिति में अस्पताल के लिए इमरजेंसी जनरेटर मौजूद है. बावजूद इसके जनरेटर से बिजली सप्लाई नहीं दी गई. नतीजन घंटों इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार किया गया. वहीं, प्रभारी सीएमएस डॉ. आरडी राम का कहना है कि सिर्फ 20 मिनट के लिए बिजली बाधित हुई थी. क्योंकि, चोरों के डर से बैटरी जनरेटर के साथ नहीं रखी जाती. लिहाजा, रविवार को बैटरी लाने में देरी हो गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST