मथुरा में ठगे गए चित्रकूट और ललितपुर के व्यापारी, फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर हजारों की टप्पेबाजी - मथुरा में फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर
मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के हृदय स्थल होली गेट से एक ठगी का मामला सामने आया है. यहां रविवार को एक शातिर ठग अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर दो व्यापारियों से हजारों रुपये ठग कर रफूचक्कर हो गया. घटना के दौरान एक शख्स ने दोनों व्यापारियों से कहा कि उन्हें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बुला रहे हैं. इसके बाद दोनों व्यापारी उसके पास पहुंचे. फर्जी इंस्पेक्टर ने व्यापारियों की तलाशी लेते हुए कहा कि यहां बार-बार चेक किया जाएगा, इसलिए आप अपने बैग में से पैसों को निकालकर अपनी जेब में रख लीजिए. वहीं, मौका पाते ही ठग व्यापारियों से 50 हजार रुपये ठगकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि चित्रकूट के व्यापारी दीपक कुमार और ललितपुर के व्यापारी सुरेश सोनी होली गेट से भगवान की पोशाक, मूर्ति और भगवान के बर्तन खरीदने के लिए आए थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST