भदोही: प्रेम-प्रसंग में किशोरी की गई जान, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 3 को किया गिरफ्तार - भदोही क्राइम न्यूज
भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में 20 जुलाई को एक किशोरी का शव पेड़ पर लटका मिला था. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड धर्मराज बिंद सहित तीन अभियुक्त को ककरहि रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो अभियुक्त धर्मराज बिंद ने बताया कि उसके दोस्त गजराज के लड़के का पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग था. उसने बताया कि पीड़िता उसके दोस्त पर शादी करने का दबाव बना रही थी और शादी से इनकार करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही थी. इसके डर से गजराज की पत्नी, उसके साले और दो अन्य नाबालिग बच्चों ने मिलकर पीड़िता को मार डाला और उसे उसके घर के पेड़ पर लटका दिया. साथ ही आत्महत्या का रूप देने के लिए पीड़िता के हाथ की नस भी काट दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST