हॉस्पिटल से चोर ने उड़ाए मोबाइल और लैपटॉप, देखें VIDEO - हॉस्पिटल में चोरी
सहारनपुर थाना फतेहपुर क्षेत्र के कस्बा छुटमलपुर में मंगलवार को अज्ञात चोर ने एक हास्पिटल में घुसकर चोरी की घटना को अंंजाम दिया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में चोर मरीज के कमरे से मोबाइल, चिकित्सक के कमरे से लैपटॉप चोरी करते हुए नजर आ रहा है. वह चोरी किए गए सामानों को लेकर बाहर जाता और दुबारा खाली हाथी अंदर आता है. इस मामले पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राकेश ने बताया कि वह 3:30 बजे सोने गए थे और 5:30 बजे हॉस्पिटल वापस आए, जिसके बाद उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई. उन्होंने इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को दी. वहीं, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जांच चल रही है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST