उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Tehsil Day Malihabad : अधिकारियों के सामने भिड़े लेखपाल और वकील, वीडियो वायरल - वकीलों और लेखपालों में विवाद

By

Published : Mar 4, 2023, 5:28 PM IST

लखनऊ : मलिहाबाद तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही लेखपाल और वकील आपस में जमीन के नक्शे को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ कर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह पूरी घटना उपजिलाधिकारी व अन्य जिम्मेदारों के सामने हुई. वहीं नाराज लेखपालों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. 

लखनऊ की मलिहाबाद तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन चल रहा था. यहां उपजिलाधिकारी से लेकर जिम्मेदार अधिकारी पीड़ितों की समस्याओं को सुन कर उनका निस्तारण कर रहे थे. इसी बीच वहां वकीलों की टीम आ गई और लेखपालों से किसी जमीन के नक्शे लेने को लेकर बहस छिड़ गई. देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. तहसील दिवस में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद लेखपालों ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन दिया. लेखपाल संघ अध्यक्ष मलिहाबाद गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वकीलों ने जिसमे मनमीत सिंह निवासी गोंदा मोअज्जमनागर ने साथी लेखपाल से जबरन नक्शे लेने की कोशिश करते हुए गाली गलौच और हाथापाई की कोशिश की. उपजिलाधिकारी मलिहाबाद संतबीर ने बताया कि लेखपाल और वकीलों की कहासुनी का मामला संज्ञान में आया है. जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : HOLI में कहीं घर न लें आएं नकली मिठाई, नमकीन और पकवान, ऐसे करें पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details