बहन को दिया नंबर दोस्तों ने कपड़े उतारकर डंडे से पीटा, VIDEO वायरल - नंबर देने पर युवक की बेहरमी से पिटाई
आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को अन्य एक युवक मार रहा है और दूसरा युवक वीडियो बना रहा है. मारने वाले युवक ने पीड़ित युवक को डंडे और थप्पड़ों से मारते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. उसके बाद वीडियो बनाने वाला युवक एक मोटा डंडा लेकर आता है और मारने वाले को यह कहते हुए दे देता है कि इससे मारो. पीड़ित युवक की डंडे और हाथ से जमकर पीटते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है पीड़ित युवक अन्य दोनों युवकों से माफी भी मांगता और कहता है कि ऐसा मत करो, मेरी बात सुनो. लेकिन मारने वालें दोनों युवक उसकी नहीं सुनते हैं. इस पूरी घटना का बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जानकारी के अनुसार पिटाई करने वाला और पिटने वाला युवक आपस में दोस्त थे. बहन को नंबर देने का आरोप लगा कर युवक की पिटाई कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने के निर्देश और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST