उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पानी के सैलाब में कागज की तरह बहने लगी गाड़ी, शाकुंभरी खोल पर कई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Jul 29, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

सहारनपुर शाकुंभरी खोल में आये अचानक जल सैलाब से स्वामी सुदर्शनचक्र जी महाराज की गाड़ी पानी में बह गयी. गाड़ी को पानी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया किया. काफी मशक्कत के बाद भी गाड़ी को पानी से बाहर नहीं निकाला गया. मां शाकुंभरी के दरबार में आने वाले सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बड़े-बड़े दावे करते हैं. शाकुंभरी खोल पर पुल नहीं बनाए जाने से प्रदेश सरकार के विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सहजानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने कहा कि प्रशासन से मांग की गई थी कि रक्तदंतिका मां के मंदिर के पास चौकी स्थापित की जाए. ताकि, पानी के तेज बहाव की सूचना समय पर प्राप्त हो सके. लेकिन जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि, जिला प्रशासन को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details