उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

वित्त विभाग को मिला था सौ दिनों में 21 हजार करोड़ लोन देने का लक्ष्य, दे दिए 37000 करोड़ : मंत्री सुरेश खन्ना - कानपुर की ताजा खबर

By

Published : Jul 26, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

योगी सरकार पार्ट-2 में वित्त विभाग (Finance department) के पास 100 दिनों के अंदर 21 हजार करोड़ रुपये लोन वितरण का लक्ष्य तय किया गया था. हालांकि, उन्हीं 100 दिनों में विभाग की ओर से 21 के बजाए 37 हजार करोड़ रुपये लोन के रूप में दे दिए गए. सोमवार को कानपुर में साकेत नगर स्थित एक निजी पैलेस में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Minister Suresh Khanna statement on loan) ने यह बात कही. हालांकि, जब उनसे योगी सरकार में ट्रांसफर मामले पर हुई किरकिरी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और बिना कुछ कहे ही परिसर से बाहर निकल गए. इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि आमजन की जो समस्याएं हैं, उन्हें दूर करें. उनसे समय-समय पर संवाद करें. केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही जो लाभार्थी हैं, उन्हें अपने साथ जोड़ें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details