लखनऊ में घंटाघर और गोमतीनगर बना स्टंटबाजी का अड्डा, बाइक पर "सुपरमैन" का वीडियो वायरल - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
लखनऊ :सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर आपने लोगों के स्टंट वीडियो से लेकर बाइक रेस तक के कई वीडियो देखे होंगे. इन वीडियो को देखकर कई युवा ऐसा करने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस तरह का स्टंट बेहद खतरनाक होता है. ऐसे स्टंट से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान में कुछ युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.
युवाओं में रील बनाने का बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है. राजधानी में बुधवार को सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना चौक अंतर्गत घंटाघर और गोमतीनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में बाइक पर खड़े होकर युवक स्टंटबाजी कर रहे हैं. देखने में यह किसी फिल्म की शूटिंग जैसा लगता है. वायरल वीडियो के सम्बंध में कमिश्नर प्रवक्ता व डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. जांच पड़ताल कर बाईक पर स्टंट कर रहे युवकों की तलाश की जा रही है. इस तरह से खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालकर स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में लग गई है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवध डिपो से एसी बसों का संचालन ठप, क्षेत्रीय प्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप