फिरोजाबाद में मतदान के दौरान दो पक्षों में पथराव, देखिए Video - फिरोजाबाद में पथराव
फिरोजाबाद: नगर निगम के वार्ड संख्या 63 में लालपुर में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इससे अफरा तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा और फिर से मतदान शुरू कराया. घटना के पीछे फर्जी मतदान का मामला बताया जा रहा है. यहां दो समुदायों की मिश्रित आबादी रहती है. यहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया. इसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और उन्होंने जमकर पथराव कर दिया.यह पूरा मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र के लालपुर स्थित फौरन सिंह शांति देवी इंटर कालेज का है. लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर पथराव किया. सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. इस बारे में थाना प्रभारी रसूलपुर कमलेश कुमार का कहना है कि मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों में पथराव हुआ था जिसे पुलिस ने शांत करा दिया. पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.