सीएम योगी के सामने रखा मुजफ्फरनगर में नगर निगम का प्रस्ताव, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान - राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर मंडल के दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी से विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्र तीर्थ में गंगाजल की धारा लाने का प्रस्ताव और मुजफ्फरनगर को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव सहित के प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखें. वहीं, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें जनपद के विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव भेजे गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक अवश्य करें और जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST